Category Archives:  Spiritual

अक्षय तृतीया पर पूरी होगी हर कामना, बन रहे है 6 राजयोग, जानिये मुहूर्त और पूजन विधि

Apr 20 2020

Posted By:  Sunny

अक्षय तृतीया का त्यौहार बहुत ही शुभ माना जाता है | अक्षय तृतीया प्रत्येक वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है | जानकारी के लिए बता दे इस वर्ष अक्षय तृतीया का त्यौहार 26 अप्रैल को मनाया जायेगा | इस दिन को बेहद ही शुभ माना जाता है, ऐसा बताया जाता है कि इस दिन किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने से पहले पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है | इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है 


इसलिए खरीदते है सोना
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है | ऐसा बताया जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से जीवन में कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है | इस स्वर्ण खरीदने से घर में माँ लक्ष्मी भी प्रवेश करती है और माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है |



शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया प्रारम्भ: 25 अप्रैल 2020 रात 11:50 से
अक्षय तृतीया समापन: 26 अप्रैल 2020 13:21 तक

बन रहे है राजयोग
बता दे इस वर्ष की अक्षय तृतीया बेहद ही शुभ है, इस वर्ष की अक्षय तृतीया पर 6 योग बन रहे है | जो बेहद ही शुभ है | वैदिक ज्योतिषीय पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन शंखभंग योग, नीचभंग योग, पर्वत योग,अमला योग, रुचक योग और शश योग बन रहे है | ये योग ज्योतिष में बेहद ही शुभ माने गए है, इस दिन किया गया कोई भी कार्य विफल नहीं होता है |

इस तरह करे माँ लक्ष्मी को प्रसन्न


अक्षय तृतीया का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है, ये माता लक्ष्मी से जुड़ा पवित्र दिन है | इस दिन आप स्वर्ण आभूषणों को कच्चे दूध और गंगाजल से धो ले | इसके बाद आभूषणों को लाल वस्त्र पर रखकर केसर और कुमकुम से उनका पूजन करे | पूजन के समय आप लाल रंग का पुष्प भी अर्पित करे | इसके बाद आप एक कमलगट्टे की माला ले और माँ लक्ष्मी के मंत्र ऊं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मयै नम: का जाप करे | अब आप माँ लक्ष्मी की आरती करे और फिर बाद में आभूषणों को तिजोरी में रख दे | इस तरह पूजा करने से आपको अक्षय तृतीया का फल मिलेगा और माँ लक्ष्मी प्रसन्न होगी |


  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर